उत्तराखंड: टिहरी में कार यमुना नदी में गिरी, दो परिवार के पांच लोगों की मौत; दो घायल
टिहरी, जेएनएन। आज सुबह टिहरी जिले के नैनबाग में थीलाशो पुल के पास एक कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गई है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना आज सुबह करीब सात बजे की है। एक स्वीफ्ट कार ( यूके07एबी6429) देहरादून से लाखा…